Powered By Blogger

Wednesday, April 14, 2010

राज्यसभा के दाग़ी सांसद


पहली बार राज्यसभा के दाग़ी सांसदों पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है...जिसमें राज्यसभा के सांसदों के दामन पर लगे दाग का खुलासा एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ार्मस और नेशनल इलेक्शन वॉच ने किया है...ये ख़ुलासा विधानसभा सचिवालयों से मिले शपथ पत्रों के आधार पर किया गया है...आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्यसभा में 17 फ़ीसदी सांसद दाग़दार हैं...और इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है की इसमें सबसे टॉप पर कांग्रेस के सांसद हैं...जबकि मुख्य विपक्षी दल बीजेपी दूसरे नम्बर पर है...साथ ही हम आपको ये भी बता दें कि 250 सदस्यों वाली राज्यसभा में 98 सांसद करोड़पति हैं...
रिपोर्ट के मुताबिक 219 राज्यसभा सदस्यों में से 37 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं... वहीं 12 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं...उच्च सदन में कांग्रेस के 70 सांसदों में से 7 दाग़ी छवी के सांसद हैं...इसके अलावा सदन में 45 सदस्यों वाली बीजेपी दूसरे पयदान पर है... इस मामले में बीएसपी तीसरे पायदान पर है...जिसके 13 सांसदों में से सारे 13 ही दाग़दार हैं...जबकि शिवसेना के सभी चार सांसदों के खिलाफ़ आपराधिक मुक़ादमें चल रहे हैं...सदन में 12 सदस्यों वाली सपा के तीन सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि से जूड़े हुए हैं...वहीं 7 सदस्यों वाली जेडीयू के भी 3 सांसद दाग़ी है...
एनडीआर और एनईडबल्यू की रिपोर्ट से एक बात तो साफ़ है कि इन करोड़पतियों और दागदारों की फेहरिस्त में सत्ता की कमान संभाले कांग्रेस पार्टी का नाम सबसे ऊपर है...बहरहाल देखना ये है कि इस ख़ुलासे के बाद पार्टी प्रमुख अपने-अपने सांसदों के ख़िलाफ़ क्या क़दम उठाते हैं...

No comments:

Post a Comment