पिछले 10 साल से दोहरी चाल चलने वाले पाकिस्तान का घिनौना चेहरा लादेन की मौत के बाद दुनिया के सामने आ गया...पाकिस्तान में लादेन का मारा जाना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान की तरफ़ से अमेरिका को लगातार धोखा दिया जा रहा था...पाकिस्तानी हुक्मरान लादेन को छिपा भी रहे थे और सारी दुनिया के सामने आतंक के खिलाफ लड़ाई का झूठा ढ़ोंग भी रच रहे थे...लेकिन जब अमेरिका ने आतंक के आका को एबटाबाद की फौजी छावनी के पास मार गिराया तो पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है… भारत कहता रहा कि आतंकियों का अड्डा पाकिस्तान है...लेकिन मुशर्रफ से लेकर ज़रदारी तक दुनिया को बरगलाते रहे...और लादेन जब मारा गया तो पाकिस्तान की सरपरस्ती में...पाकिस्तानी हुक्मरानों को उसकी खतरनाक खुफिया एजेंसी ISI को अमेरिकी मंसूबे की कानो-कान खबर नहीं लगी...और अचानक से लादेन की मौत की सनसनीखेज खबर सुनकर पाकिस्तान के होश उड़ गए...पाकिस्तान सरकार और ISI लादेन को छिपाए बैठे था…आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लंबा खींचते रहे...अमेरिका से पैसे वसूलते रहे...लगातार झूठ बोलते रहे…और जब अमेरिका ने उसे एबटाबाद की फौजी छावनी के नजदीक मारा तो जाहिर हो गया कि लादेन को पाकिस्तानी फौज की पूरी निगरानी मिली हुई थी...पाकिस्तान के इन पैंतरों से अब अमेरिका भी नावाकिफ नहीं...अमेरिका अच्छी तरह समझ गया है कि अरबो डॉलर खाकर भी पाकिस्तान उसकी पीठ में छूरा भोंक रहा है...अमेरिका से मिली खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल वो लादेन को मारने में नहीं उसे बचाने में कर रहा था...पाकिस्तान के दोहरे रवैये का अहसास होते ही अमेरिका ने अपनी रणनीति में बदलाव किया...अमेरिकी नेवी सील्स ने इसी रणनीति के तहत सीधी कार्रवाई की, इस ऑपरेशन की खबर पाकिस्तान तो क्या अमेरिका में भी चुने हुए लोगों को थी...और आतंक का आका ढेर हो गया...लेकिन मुंह में राम बग़ल में छुरी...वाली कहावत के नक्शे क़दम पर चलता पाकिस्तान गिरगिट की तरह रंग बदलने से बाज़ नहीं आ रहा है सारी दुनिया पाक के काले चेहरे से रू-ब-रू हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत की बिसात पर अपनी सफाई पे साफाई दिए जा रहा है...
Aaap bahut achhe likhte hai...
ReplyDeletejaari rakiye ..
thanx
ReplyDelete@लेकिन पाकिस्तान खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत की बिसात पर अपनी सफाई पे साफाई दिए जा रहा है....
ReplyDelete.....सही है.
शुक्रिया सर
ReplyDelete