दिल्ली का मस्तक यानी कुतुबमीनार लेकिन उससे भी ज़्यादा ऊंची इमारत बनकर तैयार हो गई हैं... 12 एकड़ क्षेत्रफल में बनी इस इमारत को दिल्ली का बुर्ज ख़लिफ़ा कह सकते है...इस इमारत की ऊंचाई 112 मीटर है और 28 मंजिलों वाली इस इमारत के ऑडिटोरियम में तकरीबन 1000 लोगों एक साथ बैठ सकते हैं... 650 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस इमारत की छत पर हैलीपैड की सुविधा है... तीन मंजिला बेसमेंट पार्किग में 2,500 कार पार्किग की क्षमता के साथ 43 हाई स्पीड लिफ्ट और 8 एस्के लेटर्स भी मौजूद हैं... सुविधाओं से लैस इस गगन चुंबी इमारत को विशेष रूप से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयार किया गया...
No comments:
Post a Comment