हश हश हश बाबा स्लीपिंग… बाबा के भक्तों को अक्सर यही सुनने को मिलता था....की बाबा अभी ध्यान पर बैठे है या फिर सो रहे हैं... और भोले भक्तगढ़ रंगीले बाबा की बातों पर यकीन कर घंटों बाबा के उठने का इंतज़ार करते... लेकिन बाबा की इस नींद से भक्त अंजान थे...क्योंकी गेरूवे वस्त्र धारण किए साधू संत बाबागिरी की आड़ में दादागिरी के साथ रंगीन धंधों को चला रहा था...जी हां आध्यात्मिक बाबाओं की काली करतूतें लोगों के सामने आने लगीं... दिल्ली के इच्छाधारी बाबा के सेक्स स्कैंडल का मामला सामने क्या आया, कि देश के महानपुरूषों में गिने जाने वाले संतों की पोल पट्टी खुलने की झड़ी सी लग गई... इस ख़ुलासे में एक मामला बैंगलुरु से भी जुड़ गया... जहां स्वामी परमहंस नित्यानंद की अश्लील सीडी प्रसारण हुआ... सीडी के प्रसारण ने ऐसा तूल पकड़ा की मामले में रोज़ कोई न कोई नया खुलासा होने लगा... स्वामी को मानने वाले लोग सड़कों पर उतर आए... उसके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे... लेकिन बेशर्म बाब ने अपनी सफ़ाई देते हुए कहा कि चैनल पर जो सीडी दिखाई गई है, वह फर्जी है... साउथ के टीवी चैनल सन न्यूज पर एक टेलीकास्ट में स्वामी परमहंस नित्यानंद का एक तमिल अभिनेत्री के साथ सेक्स वीडियो प्रसारित किया गया... स्वामी नित्यानंद साउथ के धर्मगुरू है... उन्होंने ध्यान लगाकर इलाज करने की पद्दति पर आधारित ध्यानपीतम संस्था की बैंगलुरु में शुरुआत की जहां वो ध्यान पद्दति के ज़रिए लोगों का इलाज करता...ये काम रंगीला बाबा 3 साल की उम्र से ही करने में माहिर था... लेकिन उम्र बढने के साथ ध्यानचंद बाबा का ध्यान भटकने लगा... वो सेक्स स्कैडल चलाने लगा... ये गोरखधंधा आश्रम की छत के नीचे बड़े अराम से फलफूल रहा था... लेकिन एक वीडियो ने बाबा की बाबागिरी को ताक पर रख पूरे देश में सनसनी फैला दी...
वहीं दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज का सैक्स रैकेट का जाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है... दिन में भगवा चोला पहनने वाला ये स्वामी रात को चोला त्याग कर जींस, टी-शर्ट पहन कर डांस फ़्लोर पर मस्ती में झूमता और सेक्सी लेडी के साथ ठुमके लगाता... प्रवचन छोड़ सेक्स के धंधे में लग जाता... बाबा के इस रूप से भक्तगढ़ अंजान थे...दुनिया को साईं प्रवचन देने वाला ये ढोंगी लड़कियों के साथ मस्ती में रम जाता...इतना ही नहीं ये ढोंगी लोगों को मौजमस्ती के लिए लड़कियां सप्लाई करता...और इसके संपर्क में कई सफेदपोश लोग भी हैं... फिलहाल ये साफ़ नहीं हो पाया है कि वो लोग इससे आध्यात्मिक वजहों से जुड़े थे या मौजमस्ती की वजहों से? इसने अपना अय्याशी का अड्डा का सिर्फ़दिल्ली में ही नही बल्कि कई जगह बना रखा था शिवमूर्त उर्फ इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज को एक युवक और छह कॉलगर्ल के साथ गिरफ्तार किया था...गर्मी के मौसम में यह स्वामी शिमला में थ्री स्टार होटल के 10-12 कमरे किराए पर ले लेता था और तकरीबन दो महीने तक इन कमरों में अपना धंधा चलाता था... बाबा भीमानंद महाराज के तार शिमला से भी जुड़े थे...बाबा के शिमला कनेक्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई... सीआईडी दिल्ली पुलिस से संपर्क साध कर कुछ जानकारियां हासिल की...उन जानकारियों के मुताबिक बाबा शिमला में भी डेरा डालता था और यहां से भी सेक्स रैकेट का चलाता... यहां तक कि हिमाचल की कई मजबूर लड़कियों को उसने धंधे में उतार दिया...रंगीन बाबा के गैंग में ज़्यादातर हाई प्रोफाइल घरानों की लड़कियां शामिल थी...बाबा के पास से एक लाल डायरी बरामद हुई जिसमें 500 लड़कियों के फोन नंबर और 800 लड़कियों के नाम पते दर्ज हैं...डायरी में मंत्रियों और उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं....रंगीन बाबाओं की करतूत लगाता सामने आ रही है....लेकिन राज्यपाल जैसे उच्च पद पर बैठे राजनेता के आचरण भी सवालों के घेरे में आ गया...
तेलुगु टीवी चैनल ने 3 महिलाओं के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति की सीडी दिखाई और दावा किया कि ये व्यक्ति आंधप्रदेश के राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी हैं, बहरहाल बाबओं की जैसे तैसे कट जाएगी लेकिन तिवारी का क्या होगा जो हमेशा अपनी रंगीन मिजाज़ी के लिए सुर्ख़ियों में बाने रहते हैं... हमारे देश में उच्च पदों पर बैठे नेताओं पर निजी जीवन में नैतिकता के उल्लंघन है... हमारी परंपरा, संस्कृति ऐसी रही है कि अब भी एक निष्ठ पारिवारिक जीवन की प्रतिष्ठा कायम है और उल्लंघन के मामलों को आमतौर पर अनदेखा किया जाता है...ऋषि मुनियों के इस देश में उन्हीं का भेष धर आस्तीन के सांप साबित हुए रंगीन बाबाओं की काली करतूतें सामने आने के बाद आप क्या सोचते है....कृप्या अपनी प्रतिक्रिया हमें ज़रूर लिखें
No comments:
Post a Comment